
प्रतीकात्मक फोटो.
न्यूयॉर्क:
Coronavirus Lockdown: न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने राज्य में बंद की अवधि 15 मई तक बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि आंकड़े दिखाते हैं कि स्थिति में सुधार हो रहा है लेकिन ‘‘हम जो कर रहे हैं उसे हमें जारी रखना होगा.''
कुओमो ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं देख रहा हूं कि संक्रमण की दर और कम हुई है.'' गवर्नर ने बताया कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. इंटेसिव केयर में भी मरीज घर रहे हैं. अर्थव्यवस्था के पटरी में आने से पहले संक्रमण की दर में भी उल्लेखनीय कामी आ सकती है.
उन्होंने कहा कि अमेरिका के कोविड-19 केंद्र में 606 और लोगों की मौत हुई जो पिछले 10 दिनों में रोजाना के सबसे कम आंकड़े हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं