विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2020

कोरोना से जंग में सुपर पावर अमेरिका 'पस्त', 24 घंटे में करीब 2,000 लोगों की गई जान, अब तक 12,000 से ज्यादा मौतें

अमेरिका में 24 घंटे में 1939 लोगों की मौत से अब यहां Covid-19 से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 12,722 पहुंच गई है.

कोरोना से जंग में सुपर पावर अमेरिका 'पस्त', 24 घंटे में करीब 2,000 लोगों की गई जान, अब तक 12,000 से ज्यादा मौतें
Coronavirus से अमेरिका में पिछले 24 में करीब 2,000 लोगों की मौत
वाशिंगटन:

दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोनावायरस (Coronavirus) से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में करीब 2,000 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. ये आंकड़े स्थानीय समयानुसार रात 8.30 बजे तक के हैं. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. अमेरिका में 24 घंटे में 1939 लोगों की मौत से अब यहां Covid-19 से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 12,722 पहुंच गई है. वहीं, कोरोनावायरस से इटली में अब तक 17,127 लोगों की और स्पेन में 13,798 लोगों की जान गई है. 

इससे पहले, मंगलवार को न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने कहा था कि न्यूयॉर्क में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 731 लोगों की मौत हो गई. एक दिन में जान गंवाने के यह सबसे ज्यादा मामले हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अस्पताल में लाशों का ढेर लग गया है.  क्योमो ने बताया कि 731 लोगों ने बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से जान गंवाई है. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5489 पहुंच गया. इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 630 लोगों की मौत हुई थी. 

  

दुनिया के लगभग 180 देश कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ाई लड़ रहे हैं. दुनिया में 76 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है. इटली और स्पेन के बाद अमेरिका कोरोनावायरस से तीसरा सबसे प्रभावित देश है. 

वहीं, भारत में भी कोरोनावायरस तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अबतक 124 लोगों की मौत हो चुकी है और 4789 लोग इससे संक्रमित हैं. हर दिन कोरोना के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 508 मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 13 लोगों की मौत हो गई है. राहत की बात ये है कि 353 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com