प्रतीकात्मक फोटो.
पेरिस:
Coronavirus: कोरोना वायरस महामारी ने पिछले साल के अंत में चीन में शुरू होने के बाद से अब तक दुनिया भर में 270,000 से अधिक लोगों को मार डाला है. एएफपी टैली के अनुसार शुक्रवार को संकलित आधिकारिक आंकड़ों से मरने वालों की यह संख्या सामने आई है.
दुनिया भर में कुल मिलाकर 3,877,772 पॉजिटिव मामलों से 270,927 मरीजों की मौत हो गई है.
सबसे अधिक प्रभावित महाद्वीप यूरोप में 1,678,485 केस आए और 153,367 की मौत हो गई. सबसे अधिक 75,781 मौतें अमेरिका में हुईं. किसी एक देश में यह सबसे अधिक मौतें हैं. इसके बाद ब्रिटेन में 31,241, इटली में 30,201, स्पेन में 26,299 और फ्रांस में 25,987 मौतें हुई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं