विज्ञापन
This Article is From May 01, 2020

Coronavirus: कोरोना के सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप बोले- वुहान लैब से इस वायरस के कनेक्शन के सबूत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कुछ ऐसा देखा है जो उन्हें विश्वास दिलाता हो कि कोरोनावायरस का स्रोत वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ही था, इसपर वह बोले, 'हां मेरे पास है.'

Coronavirus: कोरोना के सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप बोले- वुहान लैब से इस वायरस के कनेक्शन के सबूत
डोनाल्ड ट्रंप पहले भी कोरोना को लेकर चीन पर जुबानी हमला बोल चुके हैं. (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:

दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वायरस से अगर कोई देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है तो वह अमेरिका (America Coronavirus Report) है. वहां अब तक संक्रमण के 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और करीब 61 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कुछ ऐसा देखा है जो उन्हें विश्वास दिलाता हो कि कोरोनावायरस का स्रोत वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ही था, इसपर वह बोले, 'हां मेरे पास है.' पत्रकारों ने उनसे पूछा कि वह क्या चीज है, इसपर ट्रंप बोले, 'मैं आपको नहीं बता सकता.'

ट्रंप से जब उन रिपोर्ट्स के बारे में पूछा गया कि क्या वह चीन के लिए अमेरिकी ऋण दायित्वों को रद्द कर सकते हैं, जवाब में उन्होंने कहा कि वह इसे अलग और सटीक तरीके से कर सकते हैं. वह ऐसा भी कर सकते हैं लेकिन और पैसों के लिए वह टैरिफ बढ़ाएंगे. अमेरिका इससे पहले कह चुका है कि अगर चीन तय प्रावधानों का पालन नहीं करता है तो वह उसके साथ ट्रेड डील भी खत्म कर सकता है.

गौरतलब है कि कोरोनावायरस को लेकर अमेरिका लगातार चीन पर आरोपों का हमला कर रहा है. हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना को अमेरिका में इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से जोड़ते हुए कहा था कि चीन उन्हें नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हराने के लिए कुछ भी कर सकता है. उन्होंने दावा किया था कि जिस तरह चीन कोरोनावायरस की स्थिति से निपटा है, वह इसी बात का सबूत है.

ट्रंप कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर भी निशाना साध चुके हैं. उन्‍होंने WHO को चीन के हाथों की कठपुतली बताते हुए कहा कि अमेरिका पहले WHO के बारे में जल्द ही कुछ सिफारिशें लेकर आएगा और उसके बाद चीन के बारे में भी ऐसा ही कदम उठाया जाएगा. ट्रंप ने कहा, 'उन्होंने (WHO) हमें गुमराह किया. हम जल्दी एक सिफारिश लेकर आएंगे, लेकिन हम विश्व स्वास्थ्य संगठन से खुश नहीं हैं.'

VIDEO: प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीज हुआ स्वस्थ, अस्पताल ने डिस्चार्ज किया

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com