विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2020

कोरोना वायरस से चीन में 811 की मौत, 37 हजार लोगों में पाए गए लक्षण

चीनी विदेश मंत्रालय ने पहले कहा था कि देश में 19 विदेशी नागरिक इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सभी का इलाज चल रहा है. उनमें से दो का स्वास्थ्य अब सही है. मंत्रालय ने यह बताने से इनकार कर दिया कि ये विदेशी किस देश के नागरिक हैं.

कोरोना वायरस से चीन में 811 की मौत, 37 हजार लोगों में पाए गए लक्षण
चीन का वुहान शहर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बीजिंग:

चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811 हो गई है और इसके संक्रमण के 37,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को बताया कि शनिवार को इससे 89 और लोगों की जान चली गई और 2,656 नए मामले सामने आए. आयोग के अनुसार 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में इससे अब तक कुल 811 लोगों की जान जा चुकी है और 37,198 मामलों की पुष्टि हुई है. उसने बताया कि शनिवार को जिन 89 लोगों की जान गई उनमें से 81 हुबेई प्रांत के थे, जहां इस विषाणु के कारण सबसे अधिक लोग मारे गए हैं.

इसके अलावा दो लोग हेनान में मारे गए. हेबेई, हेइलोंगजियांग, अनहुइ, शानदोंग, हुनान और गुआंग्शी झुआंग में इससे एक-एक व्यक्ति की जान गई है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ' की एक खबर के अनुसार शनिवार को 600 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई, जिनमें से 324 हुबेई प्रांत के थे.

कोरोना वायरस : चीन में एक दिन में 73 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 636 पर पहुंची

इसके अलावा चीन के वुहान शहर में एक जापानी नागरिक की कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमण के कारण मौत हो गई है. जापान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को तोक्यो में जारी एक बयान में वुहान शहर में अपने नागरिक के मरने की सूचना दी. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि करीब 60 - 65 साल के इस व्यक्ति को गंभीर न्यूमोनिया की हालत में वुहान के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने उसके मरने की सूचना चीन स्थित जापानी दूतावास को दी.

अमेरिका ने यमन में अलकायदा नेता कासिम अल रिमी को मार गिराया : डोनाल्ड ट्रम्प

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक तेद्रोस अधानम घेब्रेयेसस ने कहा कि उन्हें WHO के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय मिशन कोरोना वायरस प्रभावित चीन भेजने के लिए शनिवार को बीजिंग से जवाब प्राप्त हो गया. उन्होंने कहा कि टीम प्रमुख सोमवार या मंगलवार को रवाना होंगे और फिर शेष सदस्य जाएंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या चीन जाने वाली अंतरराष्ट्रीय टीम में यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के सदस्य भी होंगे, उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी उम्मीद करते हैं.' 

VIDEO: भारत सरकार की अपील: 15 जनवरी के बाद चीन जाने वाले लोग स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से करे संपर्क

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: