विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2017

झगड़ा रोकने के लिए पुलिस वाले ने स्कूली छात्रा को उठाकर फर्श पर पटका, वीडियो हुआ वायरल

झगड़ा रोकने के लिए पुलिस वाले ने स्कूली छात्रा को उठाकर फर्श पर पटका, वीडियो हुआ वायरल
लड़की को पटकने वाले पुलिस अधिकारी को पेड एडमिनिस्ट्रेटिव लीव पर भेज दिया गया है
रोल्सविले (अमेरिका): उत्तरी कैरोलिना के एक हाईस्कूल में दो लड़कियों के बीच झगड़ा हुआ, तीसरी ने आकर बीचबचाव की कोशिश की, और चौथी ने अपना मोबाइल फोन निकालकर वीडियो बनाना शुरू किया... लेकिन वह कतई नहीं जानती थी कि उस दिन वह कुछ ऐसा रिकॉर्ड करने जा रही है, जो हंगामा बरपा देगा, क्योंकि उसके कैमरे में रिकॉर्ड हुआ एक पुलिस वाला, जिसने झगड़ा खत्म करवाने के लिए एक छात्रा को उठाकर फर्श पर पटक दिया...

सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करने वाली 15-वर्षीय लड़की ने कहा कि रोल्सविले हाईस्कूल की जिस छात्रा को उठाकर पटका गया, वह तो झगड़ा रुकवाने की कोशिश कर रही थी.

(यह वीडियो छोटे बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं है... दर्शक कृपया अपने विवेक का प्रयोग करें...)



अहुना अकपुडा ने यह वीडियो मंगलवार को रिकॉर्ड किया था. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस अधिकारी ने छात्रा को उठाकर अपनी बाईं ओर फर्श पर पटका, और फिर उसे उठाकर खड़ा किया, और अपने साथ ले गया... अकपुडा ने अनुसार, दो लड़कियों में झगड़ा हो रहा था, जिनमें से एक लड़की उस लड़की की बहन थी, जिसे पुलिस वाले ने फर्श पर पटका...

शहर के अधिकारियों के अनुसार, लड़की को पटकने वाले पुलिस अधिकारी रूबेन डि लॉस सान्टोस को वैतनिक प्रशासनिक अवकाश (पेड एडमिनिस्ट्रेटिव लीव) पर भेज दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोल्सविले हाईस्कूल, अहुना अकपुडा, पुलिस वाले ने लड़की को उठाकर पटका, लड़की को उठाकर फर्श पर पटका, छात्रा को फर्श पर पटका, रूबेन डि लॉस सान्टोस, Rolesville High School, Cop Bodyslams Student, Cop Bodyslams Girl, Ahunna Akpuda, Ruben De Los Santos
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com