विज्ञापन
This Article is From May 19, 2015

अमेरिका : कंप्यूटर एक्सपर्ट ने विमान हैक कर मनमाने ढंग से उड़ाया

अमेरिका : कंप्यूटर एक्सपर्ट ने विमान हैक कर मनमाने ढंग से उड़ाया
प्रतीकात्मक तस्वीर
लॉस एंजिलिस: अमेरिका में एक चौंकाने वाली घटना में एक कंप्यूटर एक्सपर्ट ने एक विमान की मनोरंजन प्रणाली को हैक कर लिया और जेट के एक इंजन को 'क्लाइंब मोड' में जाने का आदेश देकर कुछ देर के लिए विमान की सामान्य उड़ान प्रक्रिया को प्रभावित कर दिया।

एक एफबीआई तलाशी वारंट के अनुसार 'वन वर्ल्ड लैब्स' का क्रिस रॉबर्ट्स एक विमान में सवार था, जब सामान्य उड़ान प्रक्रिया प्रभावित हुई। वारंट के बारे में सबसे पहले एक कनाडाई समाचार एजेंसी एपीटीन ने शुक्रवार को जानकारी दी।

पिछले हफ्ते सार्वजनिक किए गए अदालती दस्तावेजों के अनुसार रॉबर्ट्स ने एफबीआई से कहा कि उसने 15 से 20 बार विमानों में हैकिंग की। राबर्ट्स अप्रैल में उस समय खबरों में आया जब उससे कहा गया कि वह यूनाइटेड एयरलाइंस में यात्रा नहीं कर सकता क्योंकि उसने इस बारे में ऐसे ट्वीट किए थे कि क्या वह विमान के कंप्यूटर सेटिंग को हैक कर सकता है।

यूएसए टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार वारंट में बताया गया है कि किस प्रकार रॉबर्ट्स हैकिंग करता था। वह अपनी सीट के नीचे के इलेक्ट्रोनिक बाक्स में छेड़छाड़ करता जो विमान के इन.फ्लाइट इंटरटेनमेंट (आईएफई) से जुड़ा होता है।

उसके बाद वह बॉक्स से एक तार जोड़ता था और फिर तार को अपने कंप्यूटर से जोड़ता था। इसके बाद वह विमान की आईएफई प्रणाली की हैकिंग करता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, हैकिंग, विमान हैकिंग, क्रिस रॉबर्ट्स, America, Hacking, Chris Roberts