विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2013

सक्षम भारतीय सेना से अमेरिका को फायदा है : कार्टर

सक्षम भारतीय सेना से अमेरिका को फायदा है : कार्टर
वॉशिंगटन:

भारत के साथ अपने रक्षा संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अमेरिका की कोशिशों के बीच पेंटागन के एक आला अधिकारी ने कहा है कि एक मजबूत और सक्षम भारतीय सेना से अमेरिका को फायदा है।

रक्षा विभाग के निवर्तमान उप-मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा, ‘लंबे समय के लिहाज से देखें तो अमेरिका को एक ऐसी भारतीय सेना से फायदा है जिसके पास ऐसी सभी क्षमताएं हों जिनसे वह उभरती हुई क्षेत्रीय सुरक्षा जिम्मेदारियों की जरूरतें पूरी कर सके।’

भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन के साथ नई भारत-अमेरिका रक्षा नीति के वास्तुविद माने जाने वाले कार्टर ने प्रतिष्ठित ‘फॉरेन पॉलिसी’ मैगजीन में लिखे गए अपने लेख में यह बात कही है।

भारत के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने की खातिर अमेरिका ने कई कदम उठाए हैं जिनमें निर्यात नियंत्रण उपायों में ढील और विशेष सह-विकास की पेशकश तथा उच्च तकनीकी से लैस सैन्य हार्डवेयर का सह-उत्पादन शामिल है।

कार्टर ने कहा, ‘जब हम अपने देश में बजट संकट और राजनीतिक गतिरोध का सामना कर रहे हैं, ऐसे समय में शांत तरीके से, धैर्यपूर्वक, पर आखिरकार प्रभावी तरीके से इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम कर रहे हैं।’

अपने लेख में कार्टर ने ऐसे कई कदमों की भी जानकारी दी जो भारत-अमेरिका रक्षा संबंध को मजबूत बनाने की खातिर ओबामा प्रशासन ने हालिया महीनों में उठाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत अमेरिका संबंध, भारतीय सेना, एश्टन कार्टर, Indo-US Relations, Indian Army, Aston Carter