विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2015

'पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में जबरन धर्म परिवर्तन एक महत्वपूर्ण मुद्दा'

'पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में जबरन धर्म परिवर्तन एक महत्वपूर्ण मुद्दा'
फाइल तस्वीर
कराची, पाकिस्तान: पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में युवा हिंदू लड़कियों की मुस्लिम लड़कों से शादी और जबरन धर्म परिवर्तन पर एक प्रमुख़ पाकिस्तानी हिंदू संगठन ने चिंता व्यक्त की है।

'पाकिस्तान हिंदू सेवा वेलफेयर ट्रस्ट'  और 'सिंधी हिंदू यूथ विंग' ने यहां कल एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन और हिंदू लड़कियों की शादी सिंध में रहने वाले हिंदुओं के लिए अब भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है।

ट्रस्ट के प्रमुख संजेश धांजा ने कहा कि इस साल अब तक हिंदुओं पर हमले के 15 मामले सामने आए हैं। इसमें से पांच मामले अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन के हैं।

संजेश धांजा ने कहा कि उनकी मुख्य़ चिंता यह है कि केवल 20 प्रतिशत मामलों में एक ही दावा किया जाता है कि धर्म परिवर्तन स्वैच्छिक है और इसे अपहरण के बाद लड़की पर थोपा नहीं गया है।

इस हफ्त़े के शुरूआत में इस मुद्दे पर एक मसौदा विधेयक को सिंध विधानसभा के उपाध्यक्ष को विचार के लिए सौंपा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, धर्म परिवर्तन, सिंध प्रांत, हिंदू लड़कियाँ, Pakistan, Sindh Region, Conversion, Hindu Girls