विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2015

जलवायु सम्मेलन : विश्व की रक्षा करने के लिए दबाव, दुनिया भर में रैलियां

जलवायु सम्मेलन : विश्व की रक्षा करने के लिए दबाव, दुनिया भर में रैलियां
प्रतीकात्मक फोटो
पेरिस: दुनिया भर में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को कई रैलियां निकालते हुए पेरिस में होने वाले जलवायु सम्मेलन में जुटने वाले नेताओं से जलवायु संकट को टालने के लिए एक समझौते तक पहुंचने की मांग की। ऑस्ट्रेलिया से लेकर फिलीपीन और बांग्लादेश से लेकर जापान तक हजारों लोगों ने सप्ताहांत में होने वाले विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत करते हुए विश्व शक्तियों से सोमवार को पेरिस में बैठक के दौरान गतिरोध खत्म करने के लिए कहा।

पेरिस में जुटेंगे दुनिया भर के नेता
मेलबर्न में जुटे हजारों लोगों ने अपनी तख्तियों पर नारे लिख रखे थे ‘हमारे साझा घर की रक्षा करें।’ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित करीब 150 नेता पेरिस सम्मेलन की शुरुआत के मौके पर मौजूद रहेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य सही अर्थों में पहले वैश्विक जलवायु समझौते तक पहुंचना होगा जिसके तहत 195 देश 2020 तक उत्सर्जन की सीमाएं तय करने के लिए बाध्य हों।

जलवायु परिवर्तन को लेकर गंभीर फैसले लक्ष्य
सम्मेलन का लक्ष्य जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार समझे जाने वाले जीवाश्म ईंधन उत्सर्जनों पर रोक लगाकर औद्योगिक क्रांति स्तरों को लेकर औसत ग्लोबल वार्मिंग की सीमा दो डिग्री सेल्सियस, शायद उससे भी कम तय करना है। ऐसा न कर पाने पर वैज्ञानिकों ने तूफान, सूखे, भूमि को निगलने वाले समुद्र जल के बढ़ते स्तर सहित मानव जीवन के लिए बेहद प्रतिकूल दशाओं के बढ़ने की चेतावनी दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जलवायु सम्मेलन, पेरिस, दुनिया भर में प्रदर्शन, रैलियां, जलवायु परिवर्तन, Climate Summit Paris, Climate Change, Paris, Worldwide Protest, Environment