विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2017

अमेरिका जलवायु परिवर्तन के असर को महसूस कर रहा है: रिपोर्ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि लू चलना आम बात हो गई है और वर्ष 1980 के बाद से अत्यधिक ठंडी हवाएं कम चल रही हैं.

अमेरिका जलवायु परिवर्तन के असर को महसूस कर रहा है: रिपोर्ट
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
वाशिंगटन: एक संघीय जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले चार दशक में तापमान में अभूतपूर्व वृद्धि के कारण अमेरिका जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को महसूस कर रहा है. द न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार को 13 संघीय एजेंसियों के वैज्ञानिकों की रिपोर्ट की एक प्रति मिली है जिसमें यह कहा गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि लू चलना आम बात हो गई है और वर्ष 1980 के बाद से अत्यधिक ठंडी हवाएं कम चल रही हैं.

अब निजी ड्रोन को भी मार गिरा सकते हैं अमेरिकी सैन्य बेस

इसमें कहा गया है कि ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन से पारे पर असर पड़ेगा जिससे वैश्विक तापमान बढ़ना जारी रहेगा. हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी कैबिनेट के कुद सदस्यों ने इसका विरोध किया है.

VIDEO: अमेरिका में पैदा होंगे डिजाइनर बच्‍चे


अखबार ने एक वैज्ञानिक के हवाले से कहा कि वह और अन्य शोधकर्ता इस बात से चिंतित हैं कि ट्रंप प्रशासन इस रिपोर्ट को दबाएगा. रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए सरकार से मंजूरी अनिवार्य होती है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com