विज्ञापन

यूरोप में जानलेवा गर्मी! 1 साल में 62,700 लोगों की मौत! स्टडी ने इंसानों पर बड़े खतरे की दी वार्निंग

नेचर मेडिसिन में 22 सितंबर को छपी रिसर्च में बड़ी बात सामने आई है. इसमें बताया गया है कि 2022 से 2024 के गर्मियों के महीनों में गर्मी से संबंधित जटिलताओं से 181,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई.

यूरोप में जानलेवा गर्मी! 1 साल में 62,700 लोगों की मौत! स्टडी ने इंसानों पर बड़े खतरे की दी वार्निंग
  • वर्ष 2024 में यूरोप में गर्मी से संबंधित कारणों से 62,700 से अधिक लोगों की मौत हुई- स्टडी
  • बार्सिलोना इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ के अनुसार, 2022 से 2024 के गर्मी महीनों में 181,000 से अधिक मौतें हुईं
  • यूरोप में 2024 की गर्मी रिकॉर्ड तापमान पर पहुंची. दो-तिहाई मौतें दक्षिणी यूरोप में हुईं, विशेषकर इटली में
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दुनिया बदल रही है, वो हर बीतते साल पहले से और गर्म होती जा रही है. अपन ठंडे मौसम के लिए जाने जाने वाले  यूरोप में केवल साल 2024 में ही गर्मी से संबंधित कारणों की वजह से 62,700 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिसमें मरने वालों की संख्या में सबसे बड़ा हिस्सा महिलाओं और बुजुर्गों का था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार नेचर मेडिसिन में सोमवार, 22 सितंबर को छपी रिसर्च में यह बात सामने आई है.

बार्सिलोना इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ, जिसे ISGlobal के नाम से जाना जाता है, उसके रिसर्चर्स ने 32 यूरोपीय देशों से हर दिन मरने वालों की दर के रिकॉर्ड प्राप्त किए. उस डेटा का विश्लेषण करके अनुमान लगाया गया है कि 2022 से 2024 के गर्मियों के महीनों में गर्मी से संबंधित जटिलताओं से 181,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई.

इस रिसर्च में बताया गया है कि 1 जून से 30 सितंबर, 2024 के बीच, मृत्यु दर एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 23% बढ़ गई. हालांकि स्टडी के पहले साल, 2022 में दर्ज की गई 67,900 मौतों की संख्या अभी भी कम थी. इस रिसर्च के प्रमुख लेखक टॉमस जानोस ने कहा, "यह संख्या हमें बता रही है कि हमें अपनी आबादी को अनुकूलित (एडेप्ट) करना शुरू कर देना चाहिए."

गर्मी से दहक रहा यूरोप

यूरोपीय यूनियन की कोपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस के अनुसार, 2024 की गर्मी यूरोप में रिकॉर्ड पर दर्ज सबसे गर्म थीय अनुमानित मौतों में से दो-तिहाई दक्षिणी यूरोप में हुईं. इटली, जहां आनुपातिक रूप से यूरोप में बुजुर्गों की सबसे बड़ी आबादी है, और तीनों गर्मियों में तापमान में वृद्धि देखी गई, वहां हर गर्मियों में मरने वालों की संख्या सबसे अधिक थी.

भले 2025 की गर्मी इस स्डटी का हिस्सा नहीं थी, लेकिन इटालियन सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन ने कहा कि इस साल चरम तापमान के दौरान कुछ क्षेत्रों में आपातकालीन रूम में लोगों का आना 20% तक बढ़ गया, यह दर्शाता है कि देश अभी भी बुजुर्गों के लिए गर्मी के जोखिम से जूझ रहा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार SIMEU के अध्यक्ष एलेसेंड्रो रिकार्डी ने बताया, "जो मरीज पहले से ही कमजोर थे और कई बीमारियों से पीड़ित थे, उन्हें अस्पताल में अधिक देखभाल की आवश्यकता थी. इससे अस्पताल पर दबाव बढ़ गया, जैसा कि इन्फ्लूएंजा बढ़ने की अवधि के दौरान होता है."

यह भी पढ़ें: 1 हत्यारिन मां, 2 बच्चे और उनकी 4 साल तक सूटकेस में सड़ती लाश… न्यूजीलैंड के दिल दहलाने वाले केस में फैसला आया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com