विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2015

चीनी पनडुब्बी का पाकिस्तान में रुकना कोई बड़ी चिंता की बात नहीं : भारतीय नौसेना

चीनी पनडुब्बी का पाकिस्तान में रुकना कोई बड़ी चिंता की बात नहीं : भारतीय नौसेना
फाइल फोटो
कोलकाता: भारतीय नौसेना ने चीन की एक पनडुब्बी के पिछले महीने अरब सागर पार करके कराची में रुकने संबंधी खबरों के बीच मंगलवार को कहा कि यह कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है, लेकिन वह ऐसी सभी गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं।

नेवल स्टाफ के वाइस चीफ एडमिरल पी मुरूगेसन ने मंगलवार को कहा, 'किसी अन्य देश की पनडुब्बी का किसी तीसरे देश में रूकना कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है, लेकिन हम ऐसी घटनाओं की निगरानी रखते हैं, चाहे जो भी पनडुब्बी हमारे क्षेत्र में संचालित हो।'

उन्होंने रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी ‘गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड’ (जीआरएसई) द्वारा निर्मित नौसेना के ‘वॉटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट्स’ के जलावतरण कार्यक्रम के इतर कहा कि भारत के पास भी पनडुब्बी क्षमता है और हमारी पनडुब्बियां भी अन्य देशों में रूकती हैं। उन्होंने कहा, 'हम उनकी निगरानी करते हैं और उसके बाद यह देखते हैं कि हमें किस तरह के ऐहतियाती कदम उठाने चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'जहां तक नौसेना सहयोग की बात है, तो हमारे कई देशों के साथ संबंध हैं लेकिन हम अपने पड़ोस पर भी निगरानी रखते हैं कि कौन किसी अन्य नौसेना के साथ संबंध बना रहा है। इस बारे में सरकार के संबंधित प्राधिकारियों को भी जानकारी दी जाती है और हम अपनी नौसेना को उन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार कहते हैं, जो ऐसे सहयोग से उत्पन्न हो सकती है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय नौसेना, चीनी पनडुब्बी, कराची में चीनी पनडुब्बी, अरब सागर, Indian Navy, Karachi, Arab Sea, China's Submarine In Karachi, Chinese Submarine
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com