
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हांगकांग लौटाए जाने की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक समारोह
हांगकांग पहले कभी इतना स्वतंत्र नहीं था जितना आज है : शी
शी ने एक टेलीविजन संबोधन में यह बात कही.
चीन समर्थक समिति द्वारा लाम का चयन किया गया है. अभी से इस निर्णय की आलोचना की जा रही है और कई लोग इसे शहर में चीन की एक कठपुतली की तैनाती बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग लगभग 80 लाख लोगों की स्वतंत्रता पर बीजिंग की कठोर होती पकड़ से नाराज हैं.
शी ने आगाह करते हुए कहा कि चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के प्राधिकार को किसी भी तरह का खतरा 'सभी हदों के पार' माना जाएगा और वह 'पूरी तरह अनुचित' होगा.
चीनी राष्ट्रपति की यह प्रतिक्रिया युवा कार्यकर्ताओं के आत्मनिर्णय या हांगकांग के लिए पूर्ण स्वतंत्रता की मांग करने के बाद आई है. युवा कार्यकर्ताओं की मांग को ले कर चीन की त्यौरियां तनी हुई हैं.
उन्होंने कहा कि हांगकांग के पास 'अधिक इतने व्यापक लोकतांत्रिक अधिकार हैं जितने पहले कभी उसके पास नहीं थे.' लाम ने शी से हाथ मिलाने से पहले, देश के हारबरफ्रंट सम्मेलन केंद्र में चीन के राष्ट्रीय ध्वज के नीचे पद की शपथ ली. ब्रिटेन ने एशिया के विभागीय केंद्र का नियंत्रण वर्ष 1997 में चीन के हाथ में दे दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं