विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 27, 2023

अमेरिकी विमान से टकराते-टकराते बचा चीनी जेट, VIDEO जारी कर US ने जताई कड़ी आपत्ति

इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से चीनी विमान पीछे से आकर अमेरिका के B-52 जहाज के करीब पहुंच जाता है.

Read Time: 3 mins
अमेरिकी विमान से टकराते-टकराते बचा चीनी जेट, VIDEO जारी कर US ने जताई कड़ी आपत्ति
दक्षिण चीन सागर में एक दूसरे के बेहद करीब आए अमेरिका और चीन के विमान
नई दिल्ली:

अमेरिका ने चीनी J-11 लड़ाकू जेट के दक्षिण चीन सागर के अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में अपने विमान के बेहद करीब आ जाने को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है. बता दें कि मंगलवार देर रात चीन का लड़ाकू जेट अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में दक्षिण चीन सागर पर नियमित संचालन कर रहे अमेरिकी वायु सेना के B-52 बमवर्षक विमान के 10 फीट से भी ज्यादा करीब आ गया था. अमेरिकी सेना के इंडो-पैसिफिक कमांड ने आगे कहा कि चीनी लड़ाकू पायलट की ऐसी हरकतों की वजह से दोनों ही जहाज के आपस में टकराने की आशंका बढ़ गई थी. 

इस घटना को लेकर अमेरिका की इंडो-पेसिफिक कमांड ने एक वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से चीनी विमान पीछे से आकर अमेरिका के B-52 जहाज के करीब पहुंच जाता है. दोनों विमानों के बीच की दूरी बेहद कम दिख रही है. इस ट्वीट को करते समय इंडो पेसिफिक कमांड ने लिखा ये बेहद अनप्रोफेशनल तरीका था. 

पीएसीओएम ने यह भी कहा कि यह चूक 2021 के बाद से चीनी पायलटों के "गैर-पेशेवर" व्यवहार को लेकर देखे गए मामलों में बिल्कुल नई है. इस घटना के बाद अमेरिका के इस इलाके में सुरक्षित रूप से काम करने की क्षमता पर प्रभाव जरूर डाल सकती है. 

पिछले हफ्ते पेंटागन ने इनमें से कुछ इंटरसेप्ट के फुटेज जारी किए थे, जिनमें से कई को वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने "जोखिम भरा और आक्रामक प्रकृति का" बताया था. एसोसिएटेड प्रेस ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि ये बातचीत चीन द्वारा क्षेत्रीय धमकी की एक बड़ी प्रवृत्ति का हिस्सा है जो गलती से संघर्ष का कारण बन सकती है. मंगलवार के इस इंटरसेप्ट पर अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों में इस तरह की कार्रवाइयों को "अधिक चिंताजनक" कहा गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या ब्रिटेन में भारतीय लोगों के गुस्से की वजह से हारे ऋषि सुनक, जानें हार की प्रमुख वजहें
अमेरिकी विमान से टकराते-टकराते बचा चीनी जेट, VIDEO जारी कर US ने जताई कड़ी आपत्ति
Explainer : क्या जीतकर भी हार रहा इजरायल? UN सुरक्षा परिषद में आज रफाह पर आपातकालीन बैठक
Next Article
Explainer : क्या जीतकर भी हार रहा इजरायल? UN सुरक्षा परिषद में आज रफाह पर आपातकालीन बैठक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com