विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2013

रक्षामंत्री एंटनी के दौरे के दौरान ही चीन की भारत को धमकी

रक्षामंत्री एंटनी के दौरे के दौरान ही चीन की भारत को धमकी
बीजिंग: भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी चीन के दौरे पर गए हैं। सात साल में पहली बार कोई भारतीय रक्षामंत्री चीन का दौरा कर रहा है, लेकिन चीन ने यह मौका भी नहीं छोड़ा। उसने बड़े कड़े लहजे में भारत को चेतावनी दी है। इससे पहले की एंटनी बीजिंग पहुंचते चीन के मेजर जनरल लुओ युआन ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद में कोई नई मुसीबत न खड़ी करे।

सीमा पर उसे फौज की तैनाती बढ़ाकर उसे नई मुसीबत नहीं खड़ी करनी चाहिए। मई के महीने में ही चीन की सीमा भारत की सीमा में 20 किमी तक अंदर आ गई थी, जिसके बाद दोनों मुल्कों में तनाव काफी बढ़ गया था और फिर ली ख छियांग के भारत दौरे के बाद यह कुछ कम हुआ था।

लुओ ने यह भी कहा है कि भारत अकेला मुल्क है, जो कहता है कि वह अपनी सैनिक मौजूदगी इसलिए बढ़ा रहा है, क्योंकि उसे चीन से खतरा है। भारत क्या कहता है और क्या करता है, इसमें उसे सावधानी बरतनी चाहिए। एंटनी के इस दौरे में उनके साथ टॉप मिलिट्री कमांडर्स भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एके एंटनी, चीन दौरे पर एंटनी, चीन, लुओ युआन, चीन की धमकी, AK Antony, China, Luo Yuan, Indo-China Relation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com