
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन के मेजर जनरल लुओ युआन ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद में कोई नई मुसीबत न खड़ी करे।
सीमा पर उसे फौज की तैनाती बढ़ाकर उसे नई मुसीबत नहीं खड़ी करनी चाहिए। मई के महीने में ही चीन की सीमा भारत की सीमा में 20 किमी तक अंदर आ गई थी, जिसके बाद दोनों मुल्कों में तनाव काफी बढ़ गया था और फिर ली ख छियांग के भारत दौरे के बाद यह कुछ कम हुआ था।
लुओ ने यह भी कहा है कि भारत अकेला मुल्क है, जो कहता है कि वह अपनी सैनिक मौजूदगी इसलिए बढ़ा रहा है, क्योंकि उसे चीन से खतरा है। भारत क्या कहता है और क्या करता है, इसमें उसे सावधानी बरतनी चाहिए। एंटनी के इस दौरे में उनके साथ टॉप मिलिट्री कमांडर्स भी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एके एंटनी, चीन दौरे पर एंटनी, चीन, लुओ युआन, चीन की धमकी, AK Antony, China, Luo Yuan, Indo-China Relation