विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2015

चीन में सात बच्चे पैदा करने वाले परिवार पर लगा 71.31 लाख का जुर्माना

चीन में सात बच्चे पैदा करने वाले परिवार पर लगा 71.31 लाख का जुर्माना
चीन का ध्वज (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग में एक से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर जुर्माना लगाने का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक परिवार पर सात बच्चे पैदा करने की वजह से सात लाख युआन यानी 71.31 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया।

आपको बता दें कि चीन में एक संतान नीति लागू है, इसका उल्लंघन करने के आरोप में इन्हें यह सजा दी गई। इस परिवार पर उसकी सालाना आय के हिसाब से जुर्माना लगाया गया है और जुर्माना नहीं चुकाने पर उस पर सरचार्ज भी लगाया गया है।

शीना की खबर के मुताबिक, यह परिवार बीजिंग के तोंगझू जिले में 1984 से बिना परमिट के रह रहा था। इनकी चार बेटियां और तीन बेटे हैं। इस परिवार के चार बच्चों के पास अभी भी आवासीय परमिट नहीं है।

परिवार के तीसरे बेटे जैंग जेलॉन्ग को जुलाई में आवासीय परमिट मिला था। वह कहता है, परिवार के सात सदस्यों में से चार को स्कूल छोड़ना पड़ेगा। वह कहते हैं, 'अच्छी शिक्षा के अभाव में मुझे सिर्फ छोटी फैक्टरियों में मामूली नौकरी ही मिल पाएगी।'

जैंग की छोटी बहन के पास भी परमिट नहीं है। इस वजह से उसे शादी का सर्टिफिकेट भी नहीं मिल पाएगा, जिसका मतलब हुआ कि उसके बच्चों को उसी समस्या से जूझना पड़ेगा, जिससे उसके परिवार को दो-चार हो पड़ रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, एक बच्चे की नीति, सात बच्चे पर जुर्माना, China, One Child Policy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com