चीन के रक्षा मंत्री वेइ फंगहो ने कहा कि नए युग में चीनी सेना शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलती रही है. चीन रक्षात्मक नीति अपनाता है, देश की प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा करता है. चीन विभिन्न देशों के साथ अनवरत नई सुरक्षा विचारधारा के मुताबिक एशिया प्रशांत सुरक्षा को आगे बढ़ाएगा.
नौवें श्यांगशान फोरम का उद्घाटन सोमवार को चीन के पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस सेंटर में हुआ. चीनी स्टेट काउंसलर एवं रक्षा मंत्री वेइ फंगहो ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का बधाई पत्र सुनाया.
गौरतलब है कि पेइचिंग श्यांगशान फोरम की स्थापना 2006 में हुई. कुल 76 सरकारी प्रतिनिधि मंडलों, 23 देशों के रक्षा मंत्रियों और 6 देशों की सेनाओं के कमांड और 8 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों व विद्वानों समेत कुल 1300 से अधिक मेहमानों ने मंच में भाग लिया.
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं