विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2015

चीन के 70 हजार गरीब और अनाथ बच्चों को दी गई नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा

चीन के 70 हजार गरीब और अनाथ बच्चों को दी गई नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बीजिंग: चीन में सरकार ने सोमवार को 70,000 से अधिक अनाथ बच्चों को उपहारस्वरूप नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी। दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत और दक्षिणी चीन के गुआंगडोंग के इन अनाथ बच्चों को जुलाई 2009 में शुरू किए गए नागरिक मामलों के चीनी मंत्रालय (एमसीए) और चाइना चिल्ड्रन इंश्योरेंस फाउंडेशन (सीसीआईएफ) के कार्यक्रम से लाभ होगा।

सीसीआईएफ के प्रबंध निदेशक हेदी हू के मुताबिक, इस बीमे का लाभ गरीब बच्चों और एमसीए द्वारा पंजीकृत अनाथ बच्चों को मिलेगा। इस कार्यक्रम का लाभ अब तक 4,40,000 से अधिक अनाथ बच्चों को मिल चुका है।

हू के मुताबिक, मुकूयीवुमू (12) को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है। मुकूयीवूमू ने लियु यी के नाम से अपने माता-पिता की मृत्यु के बारे में एक भावुक निबंध लिखा था, जिसे जून के बाद से इंटरनेट पर खूब साझा किया गया।

इस योजना के तहत प्रत्येक बच्चे का 1,00,000 युआन (16,339 अमेरिकी डॉलर) का बीमा किया गया है, जिसका सालाना प्रीमियम 50 युआन होगा। इसमें 12 गंभीर बीमारियों के उपचार को शामिल किया गया है, जिनमें घातक ट्यूमर और अंग व स्टेम सेल प्रत्यारोपण भी शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, गरीब, अनाथ, बच्चे, नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा, China, Poor, Orphan, Children, Free Health Insurance
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com