विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2019

चीन की विशाल दूरबीन को अंतरिक्ष से मिले रहस्यमय संकेत: रिपोर्ट

चीन के खगोल विज्ञानियों ने विश्व की सबसे बड़ी और सर्वाधिक संवेदनशील रेडियो दूरबीन पर बार-बार होने वाले 'फास्ट रेडियो बर्स्ट' (एफआरबी) जैसे रहस्यमय संकेतों को पकड़ा है

चीन की विशाल दूरबीन को अंतरिक्ष से मिले रहस्यमय संकेत: रिपोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो
बीजिंग:

चीन के खगोल विज्ञानियों ने विश्व की सबसे बड़ी और सर्वाधिक संवेदनशील रेडियो दूरबीन पर बार-बार होने वाले 'फास्ट रेडियो बर्स्ट' (एफआरबी) जैसे रहस्यमय संकेतों को पकड़ा है जिनका स्रोत पृथ्वी से लगभग तीन अरब वर्ष दूर हो सकता है. यह जानकारी चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सोमवार को दी. चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज की नेशनल एस्ट्रनॉमिकल ऑब्जर्वेटरीज के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि वैज्ञानिकों ने 500 मीटर लंबी 'अपर्चर स्फेरिकल रेडियो टेलिस्कोप' से इन संकेतों को पकड़ा और इनके बारे में बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है.

'फास्ट रेडियो बर्स्ट' ब्रह्मांड में अब तक ज्ञात सबसे प्रकाशीय प्रस्फोट हैं. शिन्हुआ के अनुसार अगस्त के अंत से लेकर सितंबर के शुरू तक 100 'बर्स्ट' का पता चला. यह अब तक देखे गए 'बर्स्ट' की सर्वाधिक संख्या है. एफआरबी चमकीले, अनसुलझे और सेकंड के लाखवें भाग वाली प्रकाशीय झलकियां होती हैं जो आकाशगंगा के बाहर घटित होती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: