
प्रतीकात्मक फोटो
बीजिंग:
चीन आज अपना एक अत्याधुनिक उपग्रह कक्षा में स्थापित करने में विफल रहा और इस प्रक्रिया में उसका उपग्रह भी नष्ट हो गया.
चीन के शांक्सी तायियुआन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से ‘लांग मैक 4सी’ रॉकेट छोड़ा गया था, लेकिन चीन के पेशेवर अंतरिक्ष विशेषज्ञों और अंतरिक्ष में रुचि रखने वालों द्वारा चलाए जाने वाली वेबसाइट ‘एईहांगतिआन डॉट कॉम’ का कहना है कि वह अपने उपग्रह ‘गाओफेन-10’ को उसकी कक्षा में स्थापित करने में असफल रहा.
वर्ष 2013 के बाद चीन की यह पहली ऐसी असफलता है. हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, पड़ोसी शांक्सी प्रांत के पुलिस विभाग ने मलबे के लिए खोज और तलाशी अभियान की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर डाली हैं. उसमें भी प्रक्षेपण को ‘‘असफल’’ बताया गया है. लेकिन वेइबो ने बाद में इस सूचना को वेब से हटा दिया. उसने पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए रॉकेट के मलबे को वेबसाइट पर डाल दिया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चीन के शांक्सी तायियुआन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से ‘लांग मैक 4सी’ रॉकेट छोड़ा गया था, लेकिन चीन के पेशेवर अंतरिक्ष विशेषज्ञों और अंतरिक्ष में रुचि रखने वालों द्वारा चलाए जाने वाली वेबसाइट ‘एईहांगतिआन डॉट कॉम’ का कहना है कि वह अपने उपग्रह ‘गाओफेन-10’ को उसकी कक्षा में स्थापित करने में असफल रहा.
वर्ष 2013 के बाद चीन की यह पहली ऐसी असफलता है. हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, पड़ोसी शांक्सी प्रांत के पुलिस विभाग ने मलबे के लिए खोज और तलाशी अभियान की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर डाली हैं. उसमें भी प्रक्षेपण को ‘‘असफल’’ बताया गया है. लेकिन वेइबो ने बाद में इस सूचना को वेब से हटा दिया. उसने पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए रॉकेट के मलबे को वेबसाइट पर डाल दिया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, उपग्रह का प्रक्षेपण असफल, कक्षा में स्थापित नहीं हुआ, उपग्रह ‘गाओफेन-10’, China, China's Failure, Satellite Could Not Placed, Satellite Crushed