विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2012

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की कमान शी जिनपिंग के हाथों में

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की कमान शी जिनपिंग के हाथों में
वह राष्ट्रपति हू जिंताओ के उत्तराधिकारी होंगे, जो 10 सालों के लंबे कार्यकाल के बाद पार्टी और शक्तिशाली सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बीजिंग: चीन के उप राष्ट्रपति शी जिनपिंग को देश की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का नया महासचिव नियुक्त कर दिया गया। वह राष्ट्रपति हू जिंताओ के उत्तराधिकारी होंगे, जो 10 सालों के लंबे कार्यकाल के बाद पार्टी और शक्तिशाली सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

59-वर्षीय शी जिनपिंग के पार्टी का नया महासचिव नियुक्त किए जाने की खबर गुरुवार को औपचारिक रूप से सरकारी मीडिया ने जारी की। पार्टी के विधान के अनुसार शीर्ष नेतृत्व प्रत्येक 10 साल बाद सेवानिवृत्त होता है और चीन में अगले 10 साल के लिए शासन को चलाने के मकसद से नए नेताओं का चयन किया जाता है।

नए नेता आज से ही पार्टी की कमान संभाल लेंगे, लेकिन शी जिनपिंग अगले वर्ष मार्च से सरकार की जिम्मेदारी संभालेंगे। उस समय नेशनल पीपुल्स कांग्रेस का वार्षिक सत्र आयोजित होगा। तब तक हू और बाकी नेता अपने सरकारी पदों पर बने रहेंगे।

एक ग्राम मुखिया से राष्ट्रीय स्तर के नेता पद तक पहुंचने का शी का सफर कोई बहुत मुश्किल भरा नहीं रहा है। वह 'खानदानी' कम्युनिस्ट हैं और उनके पिता देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी, चीन, शी जिनपिंग, Xi Jinping, China's Communist Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com