विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2017

अमेरिका-उत्तर कोरिया की जुबानी जंग को लेकर चिंतित : चीन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक दूसरे को लगातार धमकियां दी है और व्यक्तिगत हमले किए हैं.

अमेरिका-उत्तर कोरिया की जुबानी जंग को लेकर चिंतित : चीन
(फाइल फोटो)
  • उत्तर कोरिया ने महीने की शुरूआत में अपना सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण किया था
  • बीजिंग ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच जुबानी जंग को लेकर बहुत चिंतित है
  • दोनों पक्षों के उकसाऊ बयान बंद करने पर एक रास्ता निकाला जा सकता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बीजिंग: मिसाइल परीक्षणों को लेकर उत्तर कोरिया के अड़ि‍यल रुख और अमेरिका से उसकी तना‍तनी के बीच चीन ने दोनों ही देशों को हिदायत दी है. कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव के बीच चीन ने सोमवार को अमेरिका और उत्तर कोरिया से संयम रखने और एक दूसरे को उकसाने से बचने को कहा. बीजिंग ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच जुबानी जंग को लेकर बहुत चिंतित है. उत्तर कोरिया ने इस महीने की शुरूआत में अपना सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण किया था जिसके बाद से तनाव नाटकीय रूप से बढ़ गया है. उत्तर कोरिया की सरकार संचालित केसीएनए समाचार एजेंसी ने इसे हाइड्रोजन बम करार दिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक दूसरे को लगातार धमकियां दी है और व्यक्तिगत हमले किए हैं.

यह भी पढ़ें : चीन की पाकिस्‍तान को दो टूक, 'भारत के साथ द्विपक्षीय तरीके से सुलझाओ कश्मीर मुद्दा'

दरअसल, उत्तर कोरिया अमेरिका पहुंचने में सक्षम और परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम मिसाइल विकसित करने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप में हालात तनावपूर्ण होने को लेकर चीन बहुत चिंतित है.

VIDEO :  मिलजुल कर काम करेंगे भारत और चीन​


उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि किसी भी पक्ष को आग में घी डालने से बचना चाहिए. दोनों पक्षों के उकसाऊ बयान बंद करने पर एक रास्ता निकाला जा सकता है.’

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com