विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2012

चीन प्रभुत्व, विस्तारवाद नहीं चाहेगा : शी

बीजिंग: चीन के नए नेता शी चिनफिंग ने बुधवार को कहा कि उनका देश प्रभुत्व या विस्तारवाद नहीं चाहेगा और वह ‘शांतिपूर्ण विकास’ के रास्ते पर चलेगा।

हाल ही में पार्टी महाअधिवेशन में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय समिति के महासचिव चुने गए शी ने अपने चुनाव के बाद से विदेशी मेहमानों से मुलाकात कर जोर दिया है कि उनका देश शांतिपूर्ण विकास चाहता है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्होंने चीन में कार्यरत विदेशी विशेषज्ञों के एक समूह से कहा, ‘चीन शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चल रहा है।’ उन्होंने कहा कि चीन की प्रगति स्वार्थी किस्म की नहीं है कि यह अन्य देशों के लिए नुकसानदेह हो।

शी ने चीन की विदेश नीति की व्याख्या करते हुए कहा, ‘चीन का विकास कभी किसी अन्य देश या दुनिया के लिए कोई चुनौती या खतरा होगा।’ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के केन्द्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे शी ने कहा, ‘चीन कभी प्रभुत्व या विस्तारवाद नहीं चाहेगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com