विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2011

'द. चीन सागर में तेल की खोज से दूर रहे भारत'

चीन ने भारत और दूसरे देशों से कहा है कि वे दक्षिणी चीन सागर में वियतनाम की ओर से प्रस्तावित समुद्री इलाकों में तेल की खोज से दूर रहें।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बीजिंग: चीन ने गुरुवार को भारत और दूसरे देशों से कहा है कि वे दक्षिणी चीन सागर में वियतनाम की ओर से प्रस्तावित समुद्री इलाकों में तेल की खोज से दूर रहें। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जियांग यू ने कहा, मैं इस बात पर जोर देना चाहती हूं कि दक्षिणी चीन सागर पर चीन की पूरी संप्रभुता है। चीन का रुख ऐतिहासिक तथ्यों और अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक है। यह पूछे जाने पर कि भारत का रुख वियतनाम की ओर से दिशानिर्देशित है, जो 1982 के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के तहत दो तेल क्षेत्रों पर अपना दावा करता है, जियांग ने कहा कि चीन के रुख को सरकार की ओर से लंबे वक्त से स्पष्ट किया जाता रहा है। प्रवक्ता ओएनजीसी विदेश लिमिटेड की वियतनाम के दो तेल क्षेत्रों में तेल की खोज की योजना से जुड़े सवाल का जवाब दे रही थीं। हनोई में कल विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और उनके वियतनाम के समकक्ष के बीच बातचीत के दौरान यह मुद्दा उठ सकता है। जियांग के मुताबिक उन्होंने मीडिया में आई खबरों के बारे में नहीं सुना है, हालांकि उन्होंने कहा कि दक्षिणी चीन सागर पर चीन का अधिकार ऐतिहासिक तथ्यों और अंतरराष्ट्रीय कानून पर आधारित है। उन्होंने कहा, इस आधार पर चीन क्षेत्रीय संप्रभुता एवं समुद्री अधिकार से जुड़े मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए मित्रवत बातचीत को तैयार है। प्रवक्ता ने कहा, हम आशा करते हैं कि संबंधित देश चीन के रुख का सम्मान करेंगे और इस मुद्दे पर एकतरफा कदम उठाने से परहेज करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, भारत, तेल, धमकी, सागर, China, Threat, India, Oil
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com