विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2016

चीन में टेम्पर्ड ग्लास से बने पुल की जांच के लिए दौड़ाया दो टन वजनी ट्रक, 20 लोगों से हथौड़े चलवाए

चीन में टेम्पर्ड ग्लास से बने पुल की जांच के लिए दौड़ाया दो टन वजनी ट्रक, 20 लोगों से हथौड़े चलवाए
झांगजियाजी में दो चट्टानों के बीच टेम्पर्ड ग्लास से 430 मीटर लंबा पुल बनाया गया है
बीजिंग: चीन के हुनान प्रांत में दुनिया के सबसे लंबे और ऊंचे कांच के पुल के सुरक्षा परीक्षण के लिए चीनी अधिकारियों ने उस पर दो टन वजन के ट्रक को चलाया और यह परीक्षण सफल रहा। इस पुल को अगले महीने खोला जाना है।

झांगजियाजी में दो चट्टानों के बीच बनाए गए 430 मीटर लंबे पुल की मजबूती के बारे में लोगों को आश्वस्त करने के लिए 20 लोगों ने कांच को तोड़ने के प्रयास के तहत हथौड़े का प्रयोग किया। इसके बाद एक भारी वाहन को इस पर से गुजारा गया, जिस पर 11 लोग सवार थे। यह पुल जमीन से 300 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है।

इसके बाद सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक दस और लोगों ने कांच को तोड़ने का प्रयास किया, इससे पुल के तल पर कुछ निशान तो हुए, लेकिन कांच नहीं टूटा। पुल को टेम्पर्ड ग्लास से बनाया गया है। इसमें तीन मीटर लंबे, 4.5 मीटर चौड़े और 15 मिमी मोटाई वाले टेम्पर्ड ग्लास के कुल 99 टुकड़े लगाए गए हैं। क्षतिग्रस्त टुकड़ों को हटाया और बदला जा सकता है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, कांच का पुल, टेम्पर्ड ग्लास, झांगजियाजी, China, Bridge Of Glass, Tempered Glass
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com