विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2011

चीन में हमलों में 11 लोगों की मौत

बीजिंग: चीन के अशांत झिंजियांग प्रांत में हिंसक हमलों में छह नागरिकों और पांच संदिग्ध आतंकवादियों की मौत के बाद वहां एक बार फिर हिंसा भड़क उठी जिससे पिछले दो दिन में मृतक संख्या बढ़कर 25 हो गई। झिंजियांग प्रांत के कश्गर शहर में हिंसक हमले जारी रहे। दावा किया जा रहा है कि इन हमलों की योजना उईगर अलगाववादियों की ओर से बनाई गई है। प्रांतीय राजधानी उरुम्की में वर्ष 2009 में भारी हिंसा हुई थी जिसमें 200 लोगों की मौत हो गई थी। चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार पुलिस ने सोमवार रात पांच संदिग्धों को मार गिराया जबकि चार अन्य को पकड़ लिया गया। इससे पहले हुई हिंसक घटनाओं में एक पुलिस अधिकारी सहित कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई थी। ताजा हमलों में छह नागरिकों की मौत हो गई जबकि तीन पुलिसकर्मियों सहित 15 अन्य घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कश्गर शहर में कल शाम चार बजे आतंकवादियों का एक समूह रेस्त्रां में घुस गया और वहां आग लगाने से पहले रेस्त्रां के मालिक और बैरे की हत्या कर दी। ताजा हमले गत 18 जुलाई को 14 दंगाइयों की ओर से झिंजियांग प्रांत के होतान शहर में कथित रूप से एक पुलिस थाने पर उस हमले की घटना के बाद हुए हैं जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। मारे गए लोगों में एक पुलिस अधिकारी, एक सुरक्षा गार्ड, महिला और एक किशोरी शामिल थी। कल रेस्त्रां पर हमले के बाद कई राहगीरों को दहशत में इधर उधर भागते देखा गया। इस बीच एक ही दिन हुई हिंसा की दूसरी घटना से निपटने के लिए पुलिस की कार, दमकल वाहन और एंबुलेंस वहां पहुंच गई थीं। बयान में कहा गया है कि आतंकवादी उसके बाद बाहर आये और नागरिकों पर अंधाधुंध हमले कर दिये जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। इस बीच पुलिस और दमकलकर्मी आसपास लगी आग को बुझाने के लिए जूझ रहे थे। पुलिस ने उसके बाद गोलीबारी की जिसमें चार संदिग्ध मौके पर मारे गए जबकि इसमें घायल हुए एक अन्य संदिग्ध की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। बयान में कहा गया है कि यह योजनाबद्ध आतंकवादी हमला था। पुलिस ने उस पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है जहां हिंसा हुई थी जबकि वाणिज्यिक गली में स्थित सभी दुकानें बंद हैं। पुलिस ने झिंजियांग प्रांत के ओआसिस शहर के मुख्य चौराहों और सड़कांे पर यातायात नियंत्रण लागू किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, आतंकी, हमला, China, Terror, Attack