विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2021

चीन की टेनिस स्टार के लापता होने पर मचा बवाल, जानें ओलंपिक समिति ने क्या कहा

एथलीट आयोग की अध्यक्ष और फिनलैंड की पूर्व आइस हॉकी खिलाड़ी एम्मा तेरो ने शनिवार को ट्वीट किया, "दुनिया भर के एथलीट समुदाय के साथ आईओसी एसी तीन बार के ओलंपियन पेंग शुआई की स्थिति के बारे में बहुत चिंतित है."

चीन की टेनिस स्टार के लापता होने पर मचा बवाल, जानें ओलंपिक समिति ने क्या कहा
पेंग शुआई ने आरोप लगाया था कि उन्हें चीन के एक पूर्व शीर्ष अधिकारी के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया था.
लुसाने:

चीन की स्टार टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई एक पूर्व शीर्ष सरकारी अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद से लापता हैं. उनके लापता होने के बाद से उनकी कोई खोज-खबर नहीं है और इसे लेकर चीन को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलीट आयोग ने चीन की टेनिस खिलाड़ी के मामले को हल करने के लिए "शांत कूटनीति" की गुहार लगाई है.

पेंग के इस आरोप को सोशल मीडिया से तुरंत हटा दिया गया था. उन्होंने चीन के पूर्व शीर्ष सरकारी अधिकारी पर आरोप लगाया था कि कई साल तक जबरन उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की जबकि वह बार-बार मना करती रहीं.

इस मामले को लेकर टेनिस अधिकारियों के साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने चीनी अधिकारियों को पेंग के ठिकाने के सबूत देने के लिए चुनौती दी है.

एथलीट आयोग की अध्यक्ष और फिनलैंड की पूर्व आइस हॉकी खिलाड़ी एम्मा तेरो ने शनिवार को ट्वीट किया, "दुनिया भर के एथलीट समुदाय के साथ आईओसी एसी तीन बार के ओलंपियन पेंग शुआई की स्थिति के बारे में बहुत चिंतित है."

"हम शांत कूटनीतिक दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं और आशा करते हैं कि इससे पेंग शुआई के ठिकाने के बारे में जानकारी जारी होगी और उसकी सुरक्षा और कुशलक्षेम की पुष्टि होगी."

दो बार की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता तेरो ने यह भी आशा व्यक्त की कि "उनके (पेंग) और उनके एथलीट सहयोगियों के बीच सीधे जुड़ाव के लिए एक रास्ता खोजा जा सकता है".

शनिवार को एक संक्षिप्त बयान में ओलंपिक निकाय के एक प्रवक्ता ने एथलीटों और राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों द्वारा व्यक्त की गई चिंताओं को स्वीकार तो किया लेकिन इस मसले को हल करने के लिए "शांत कूटनीति" के साथ आगे बढ़ने की बात भी कही.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com