चीन के अशांत मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले शिंजियांग प्रांत में हुए कई बम विस्फोटों में कम से कम दो व्यक्ति मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं।
क्षेत्रीय सरकार के तियानशान समाचार पोर्टल ने सुबह एक संक्षिप्त समाचार में बताया कि शिंजियांग के लुंताई काउंटी में शाम कम से कम तीन स्थानों पर विस्फोट हुए।
हांगकांग से प्रकाशित होने वाले साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने खबर दी है कि विस्फोटक की प्रकृति के बारे में पता नहीं चला है लेकिन यह हमला आतंकवादी कार्रवाई के तहत किया गया समन्वित हमला प्रतीत हो रहा है।
तियानशान ने कहा है, सामाजिक स्थितियां सामान्य हैं। इससे संकेत मिलता है कि विस्फोटों के बाद किसी प्रकार की अशांति नहीं फैली है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया गया है और इनकी संख्या अभी ज्ञात नहीं है। पोस्ट ने खबर दी है कि मामले की जांच चल रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं