विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2025

Tariff War: चीन-अमेरिका में टैरिफ महायुद्ध: ट्रंप के '104%' के जवाब में अब चीन ने दाग दी '84%' वाली मिसाइल

Tariff War: टैरिफ को लेकर अमेरिका-चीन में महायुद्ध छिड़ गया है. दोनों महाशक्तियां अपने-अपने हित के लिए झुकने को तैयार नहीं हो रही है.

Trump Trade War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग.
Trump Trade War:

US-China Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से वर्ल्ड इकोनॉमी में शुरू हुआ वॉर अब और तेज हो गया है. टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन में महायुद्ध सा छिड़ गया है. डोनाल्ड ट्रंप के 104 प्रतिशत वाले टैरिफ के जवाब में चीन ने भी करारा जवाब दिया है. चीन ने अब अमेरिकी सामानों पर 84 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है. चीन के कॉमर्स मंत्रालय ने इस बात की घोषणा की. चीनी मंत्री के अनुसार यह टैरिफ कल से लागू होगा.  

मालूम हो कि बीते दिनों अमेरिका ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. जिसके जवाब में आज चीन ने घोषणा की कि वह गुरुवार से अमेरिकी वस्तुओं पर 84 प्रतिशत तक टैरिफ लगाएगा, जो पहले से घोषित 34 प्रतिशत से काफी ज्यादा है. 

पूरी दुनिया को टैरिफ वॉर में धकेलने वाले ट्रंप के तेवर भी गजब हैं. मंगलवार रात रिपब्लिकन पार्टी के डिनर में यह दिखा भी. ट्रंप ने कहा कि जिस चीन पर 104% टैरिफ लगाया गया है, वह उससे एक डील करने के लिए बेताब है. उसे बस यह समझ नहीं आ रहा कि इसे शुरू करें तो कैसे. करीब 49% के टैरिफ के बाद अमेरिका से मोलभाव में लगे जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, कंबोडिया और ताइवान जैसे एशियाई मुल्कों के लिए भी ट्रंप के लहजे में कटाक्ष था. बकौल ट्रंप, 'मैं आपको बता रहा हूं कि ये देश हमें फोन कर रहे हैं. मेरी चापलूसी कर रहे हैं. वे एक डील करने के लिए तरस रहे हैं.

अमेरिका का चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ आज से लागू

मालूम हो कि अमेरिका का चीन पर लगाया गया 104% टैरिफ आज से लागू हो गया है. इस कारण अब अमेरिका पहुंचने वाले चीनी सामान दोगुने दाम से भी ज्यादा कीमत पर बिकेंगे. इसके जवाब में अब चीनी सरकार ने भी 84 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है. 

चीन बोला- ट्रंप टैरिफ वॉर भड़काएंगे तो चीन अंत तक लड़ेगा

इससे पहले अमेरिकी 104 प्रतिशत टैरिफ पर चीन के विदेश मामलों के प्रवक्ता ने कहा कि चीनी लोगों के विकास के वैध अधिकार को उसके सामानों पर शुल्क लगाकर वंचित नहीं किया जाना चाहिए. लिन जियान ने अमेरिका पर धमकाने का आरोप लगाया, और ट्रम्प के प्रशासन से बातचीत के माध्यम से विवाद को हल करने के लिए समानता, आपसी सम्मान और पारस्परिकता का रवैया प्रदर्शित करने की अपील की.  साथ ही चीन के विदेश मामलों के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अगर ट्रम्प व्यापार युद्ध को भड़काने पर जोर देते हैं, तो चीन अंत तक लड़ने के लिए मजबूर हो जाएगा.

यह भी पढ़ें - अल्टीमेटम के बाद एक्शन में डोनाल्ड ट्रंप, चीन पर लगा दिया 104 % टैरिफ, आगे क्या?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com