मलेशिया ने आज कहा कि चीन को हिंद महासागर के सुदूर दक्षिण हिस्से में एक बड़ी वस्तु देखे जाने की रिपोर्ट मिली है और यह लापता विमान की हो सकती है। विमान की तलाशी का अभियान तीसरे हफ्ते भी जारी है।
रक्षा एवं परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा, ‘मुझे अभी-अभी जो खबर मिली है, वह यह है कि चीनी राजदूत को सुदूर दक्षिणी गलियारे में तैरती हुई वस्तु की तस्वीरें मिली हैं और उन्हें सत्यापित करने के लिए जहाजों को भेजा जा रहा है’। हिशामुद्दीन ने कहा, ‘बीजिंग द्वारा अगले कुछ घंटे में इसकी घोषणा किए जाने की उम्मीद है’। उन्हें यह खबर उस वक्त मिली जब वह संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।
चीन के सरकारी अधिकारियों के हवाले से उन्होंने बताया कि तैरती हुई वस्तु की छानबीन करने के लिए चीन इस क्षेत्र में दो जहाज भेज रहा है। उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों के मुताबिक यह 22.5 मीटर लंबा और 13 मीटर चौड़ा है।
मलेशियाई विमान की उड़ान संख्या एमएच370 का पता लगाने के लिए तैनात किए गए पांच निगरानी विमानों और एक जहाज ने शुक्रवार को भी इलाके में खोजबीन की थी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला जिससे दो सप्ताह पूर्व रहस्यमय तरीके से लापता हुए विमान का पता लगाने में सफलता मिलने की उम्मीदें टूट गईं। 26 देशों समेत तलाशी दल विमान का पता लगाने की अब भी कोशिश कर रहे हैं।
हिशामुद्दीन ने अमेरिका के रक्षा मंत्री चक हेगल से फोन पर अनुरोध किया है कि अमेरिका समुद्र के नीचे निगरानी करने वाले कुछ उपकरण मुहैया कराए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं