विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2013

चीन में भूकंप से मरने वालों की संख्या 195 हुई, हजारों घायल

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिचुआन प्रांत के लुशान कस्बे में शनिवार को 7.0 तीव्रता के भूकंप के बाद कई झटके आए, जिनमें से कुछ की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पांच से अधिक थी। इस वजह से बचाव अभियान में मुश्किलें आईं।
बीजिंग: चीन के सिचुआन प्रांत में आए शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या 195 तक पहुंच गई है। इस भीषण प्राकृतिक आपदा में 10,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।

सरकारी मीडिया की खबरों में कहा गया है कि सिचुआन प्रांत के लुशान कस्बे में शनिवार को 7.0 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद कई झटके आए, जिनमें से कुछ की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पांच से अधिक थी, जिसकी वजह से बचाव अभियान और मुश्किल हो गया।

भूकंप के कारण ध्वस्त हुई इमारतों के मलबे से करीब 90 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि 600 लोगों को भूकंप प्रभावित इलाकों से अन्यत्र ले जाया गया है। सरकारी सीसीटीवी की खबरों में कहा गया है कि भूकंप के कारण 195 लोगों की जान गई है और करीब 10,500 लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि अब भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं।

रविवार सुबह को भी चीन के पीले सागर में 5.0 तीव्रता का एक भूकंप आया। चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क के अनुसार, सुबह तकरीबन सात बज कर 21 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में था। शनिवार को आए भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित यान शहर में मरने वालों की संख्या 164 है। लुशान कस्बे में करीब 15 लाख लोग भूकंप से प्रभावित हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन में भूकंप, भूकंप के झटके, Earthquake In China, China Quake