विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2016

संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में दलाई लामा की मौजूदगी पर चीन ने जताया विरोध

संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में दलाई लामा की मौजूदगी पर चीन ने जताया विरोध
दलाई लामा की फाइल तस्वीर
बीजिंग: चीन ने जिनीवा में आयोजित एक सम्मेलन में दलाई लामा को आमंत्रित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के समक्ष विरोध जताया और कहा कि तिब्बती आध्यात्मिक नेता एक अलगाववादी हैं और मानवाधिकारों के संबंध में वार्ता करने के लिए अधिकृत नहीं हैं।

इस समय जारी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार सम्मेलन से इतर एक अन्य समारोह में दलाई लामा को आमंत्रित किए जाने के बाद चीन ने 'कड़ा असंतोष' जताया। ऐसी खबरें हैं कि अमेरिका और कनाडा ने संयुक्त रूप से इस सम्मेलन से इतर नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं के संबंध में एक सम्मेलन आयोजित किया था। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है।

दलाई लामा को उस सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसकी अध्यक्षता मानवाधिकार मामलों के संयुक्त राष्ट्र के उप उच्चायुक्त केट गिलमोर ने की थी। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने विरोध जताते हुए एक बयान जारी किया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दलाई लामा, चीन, तिब्बत, संयुक्त राष्ट्र, Dalai Lama, China, Tibet, United Nations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com