विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2011

चीन का वैश्विक परमाणु सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह

संयुक्त राष्ट्र: चीन ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा आयोग (आईएईए) से वैश्विक परमाणु सुरक्षा बढ़ाने में अपनी भूमिका और मजबूत बनाने तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में वृद्धि करने का आग्रह किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि आईएईए की रिपोर्ट पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 66वें सत्र की बैठक में संयुक्त राष्ट्र के चीन के उप प्रतिनिधि वांग मिन ने यह टिप्पणी की। वांग ने कहा कि परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण इस्तेमाल एवं परमाणु प्रसार रोकने में आईएईए की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और पुराने अनुभवों एवं फुकुशिमा परमाणु रिएक्टर दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए परमाणु सुरक्षा बढ़ाने के लिए सदस्य देशों को सहयोग देने की जरूरत है। उन्होंने विकासशील देशों से तकनीकी सहयोग बढ़ाने के लिए भी अनुरोध किया। वांग ने कहा कि चीन ने आईएईए के परमाणु सुरक्षा कोष के लिए दो लाख डॉलर देने का निर्णय किया है। इस कोष का उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में परमाणु सुरक्षा क्षमता बढ़ाना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, परमाणु, मुद्दा, संयुक्त राष्ट्र, China, Nuke, Issue, UN