बीजिंग:
चीन ने मध्य हेनान प्रांत में सीटी स्कैन से लैस पहली ‘स्ट्रोक (आघात) एंबुलेंस’ लांच की है. इस एंबुलेंस में सड़क दुर्घटना के पीड़ितों या आघात मरीजों का मौके पर ही सीटी स्कैन किया जा सकता है. यह एंबुलेंस बीजिंग की एक कंपनी ने तैयार की है. इस कंपनी को चिकित्सीय वाहन कारोबार और उसकी मरम्मत करने में विशेषज्ञता हासिल है.
अस्पताल के इंटरवेंशन थेरेपी सेंटर के निदेशक ली तियानशियो ने कहा, ‘इस एंबुलेंस में आघात के मरीजों को अस्पताल भेजने से पहले उनके मस्तिष्क की जांच की जा सकेगी और खून का नमूने लेने की सुविधा भी इसमें है.’ उन्होंने कहा, ‘इससे आघात के उन मरीजों को लाभ पहुंचेगा जिन्हें यातायात जाम या अस्पताल से लंबी दूरी के कारण समय पर उपचार नहीं मिल पाता’.
सीटी स्कैन, खून के थक्के जमने के कारण होने वाले विभिन्न तरह के आघात का पता लगा सकता है. इस तरह के आघात में लक्षण नजर आने के छह घंटों के भीतर खून के थक्के हटाना बेहद आवश्यक होता है.
अस्पताल के इंटरवेंशन थेरेपी सेंटर के निदेशक ली तियानशियो ने कहा, ‘इस एंबुलेंस में आघात के मरीजों को अस्पताल भेजने से पहले उनके मस्तिष्क की जांच की जा सकेगी और खून का नमूने लेने की सुविधा भी इसमें है.’ उन्होंने कहा, ‘इससे आघात के उन मरीजों को लाभ पहुंचेगा जिन्हें यातायात जाम या अस्पताल से लंबी दूरी के कारण समय पर उपचार नहीं मिल पाता’.
सीटी स्कैन, खून के थक्के जमने के कारण होने वाले विभिन्न तरह के आघात का पता लगा सकता है. इस तरह के आघात में लक्षण नजर आने के छह घंटों के भीतर खून के थक्के हटाना बेहद आवश्यक होता है.