चीन का मानवरहित सबमर्सिबल...
बीजिंग:
चीन एक मानवयुक्त सबमर्सिबल बनाने में लगा है जो धरती के सभी समुद्रों की तलहटी में पहुंचने में सक्षम होगा.
चीन पोतनिर्माण उद्योग निगम (सीएसआईसी) का अनुसंधान संस्थान इस परियोजना पर काम कर रहा है. इसने चीन का पहला डीप-सी सबमर्सिबल, जियाओलोंग विकसित किया जिसने 2012 में प्रशांत महासागर के मारियाना ट्रेंच में 7,062 मीटर की गहराई में पहुंच कर एक चीनी रिकार्ड बनाया था. इससे इस पोत को दुनिया के 99.8 प्रतिशत समुद्री तलहटी में अनुसंधान और खोज करने की क्षमता मिल गई.
सीएसआईसी एक मानवयुक्त सबमर्सिबल भी विकसित कर रहा है जो 4500 मीटर की गहराई में पहुंच सकता है. शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार सीएसआईसी में अब इस सबमर्सिबल पर अंतिम चरण का काम चल रहा है.
चीन पोतनिर्माण उद्योग निगम (सीएसआईसी) का अनुसंधान संस्थान इस परियोजना पर काम कर रहा है. इसने चीन का पहला डीप-सी सबमर्सिबल, जियाओलोंग विकसित किया जिसने 2012 में प्रशांत महासागर के मारियाना ट्रेंच में 7,062 मीटर की गहराई में पहुंच कर एक चीनी रिकार्ड बनाया था. इससे इस पोत को दुनिया के 99.8 प्रतिशत समुद्री तलहटी में अनुसंधान और खोज करने की क्षमता मिल गई.
सीएसआईसी एक मानवयुक्त सबमर्सिबल भी विकसित कर रहा है जो 4500 मीटर की गहराई में पहुंच सकता है. शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार सीएसआईसी में अब इस सबमर्सिबल पर अंतिम चरण का काम चल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं