अमेरिका ने कहा है कि वाशिंगटन में ताइवान के प्रतिनिधि के आवास पर नव वर्ष के दौरान झंडा फहराने के समारोह के बारे में पहले से नहीं बताया गया था। वहीं, इस कदम से चीन का गुस्सा भड़क उठा है। ताइवान मीडिया की खबर के अनुसार, यह पहली बार है जब वाशिंगटन में आवास पर झंडा फहराया गया। 36 साल पहले ताइवान के प्रतिनिधि के आवास पर चीन का झंडा लगाया गया था और राजनयिक तौर पर ताइपे के बदले बीजिंग को मान्यता दी गई थी।
बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बताया कि 1 जनवरी को हुए समारोह को लेकर चीन ने अमेरिका के समक्ष अपना विरोध जताया है और वाशिंगटन से ताइवान संबंधी मुद्दों से निपटने के दौरान ‘समझदारी से कदम उठाने’ का आग्रह किया है।
उधर वाशिंगटन में, विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि ट्विन ओक्स आवास में आयोजित समारोह अमेरिकी नीति के अनुरूप नहीं था और अमेरिकी सरकार के किसी कर्मचारी ने उसमें शिरकत नहीं की थी।
उन्होंने कहा कि अमेरिका-ताइवान संबंधों के दर्जे में कुछ भी बदलाव नहीं हुआ और अमेरिका एक चीन नीति के प्रति अभी भी प्रतिबद्ध है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं