विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2011

चीन में नए साल की आतिशबाजी में 40 मरे

बीजिंग: चीनी कैलेंडर के अनुसार देश में हाल में ही मनाए गए नए साल के उत्सव के दौरान हुई आतिशबाजी में 40 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 1.18 लाख से भी ज्यादा आगजनी की घटनाएं प्रकाश में आई हैं। सरकारी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में 2 फरवरी से 8 फरवरी के बीच नए साल का जश्न मनाया गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी के कारण जहां पिछले साल मनाए गए वसंतोत्सव के दौरान साढ़े सात हजार आगजनी की घटनाएं हुई थी, वहीं इस साल के नववर्ष के दौरान यह बढ़कर 1.18 लाख तक पहुंच गई। आगजनी की इन घटनाओं में जहां 40 लोगों की मौत हो गई, वहीं 37 लोग घायल हो गए और करीब 80 लाख अमेरिकी डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, आतिशबाजी, नया साल