अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों (US Presidential Elections) में जीत हासिल कर अगले अमेरिकी राष्ट्रपति बनने को तैयार डेमोक्रेटिक जो बाइडेन (Joe Biden) को चीन ने लगभग एक हफ्ते बाद शुभकामनाएं दी हैं. चीन ने कहा है कि वो 'अमेरिकी जनता की पसंद का सम्मान करता है.' पिछले कुछ सालों में अमेरिका-चीन के रिश्ते लगातार खराब हुए हैं. डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में चीन के साथ अमेरिका के रिश्ते पिछले चार दशकों में सबसे ठंडे दौर में चल रहे हैं.
चीनी विदेश मंत्री के प्रवक्ता वांग वेन्बिन ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि 'हम अमेरिकी जनता की पसंद का सम्मान करते हैं. हम मिस्टर बाइडेन और मिसेज़ हैरिस को बधाई देते हैं.'
बता दें कि चीन, रूस और मैक्सिको सहित उन कुछ देशों में शामिल था, जिन्होंने निवर्तमान राष्ट्रपति को उनकी जीत पर बधाई नहीं दी थी. बीजिंग ने इस हफ्ते यह भी कहा था कि 'उसने देखा है कि मिस्टर बाइडेन ने खुद को विजेता घोषित किया है.'
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद पहली बार पब्लिक में नजर आए डोनाल्ड ट्रंप, अभी भी 'वोटिंग फ्रॉड' के दावे पर बरकरार
बता दें कि अमेरिकी चुनावों के नतीजे सामने आ जाने के बाद भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन से औपचारिक तौर पर हार घोषित नहीं की है, जैसा कि अमेरिकी चुनावों की परंपरा है.
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, बाइडेन को गुरुवार की देर रात तक एरिज़ोना में भी जीत मिल गई. वो ट्रंप से 5 मिलियन वोटों से आगे चल रहे हैं.
हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने लगातार चुनावों धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने एक बार फिर गुरुवार को एक आधारहीन आरोप लगाते हुए ट्वीट को रीट्वीट किया था, जिसमें दावा किया गया था कि चुनावों में देश भर में उनके लिए डाले गए 2.7 मिलियन वोट 'डिलीट' कर दिए गए. हालांकि, अमेरिकी चुनाव अधिकारियों ने कहा है कि बैलट्स से समझौता होने या फिर वोटिंग प्रक्रिया में किसी तरह के भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं है.
Video: जो बाइडेन की जीत से खुश हैं US में रहने वाले भारतीय
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं