बीजिंग:
चीन के जीयांसी प्रांत के रूइचांग शहर समेत अन्य कई शहरो में भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 4.6 थी। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। चीन के भूकंप नेटवर्क केन्द्र के अनुसार, यह सीमा पर स्थित जीयांसी प्रांत के रूइचांग और हुबेइ प्रांत के यांगसीन काउंटी के बीच स्थानीय समयानुसार भूकंप रात 11 बजकर 20 मिनट पर आया। जीयांसी प्रांत के अधिकारियों ने भूकंप के प्रभाव को जानने के लिए एक दल को हुआंगजीन, हेंगलीशान और नानयांग भेजा था, मगर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। नानयांग शहर में सिर्फ एक वीरान घर ढहने की सूचना है। भूकंप का केन्द्र भूतल से 17 किलोमीटर की गहराई में था। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप आने के बाद महज दो घंटे के भीतर और 23 झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता अधिकतम 2.8 थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं