विज्ञापन
This Article is From May 22, 2019

पाकिस्तानी वायुसेना में शामिल JF-17, चीन ने पाकिस्तान को सौंपा लड़ाकू विमान

चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने बताया कि चीन और पाकिस्तान ने एकल इंजन वाले हल्के जेएफ 17 विमानों का संयुक्त रूप से निर्माण एवं विकास एक दशक पहले आरंभ किया था.

पाकिस्तानी वायुसेना में शामिल JF-17, चीन ने पाकिस्तान को सौंपा लड़ाकू विमान
चीन ने मरम्मत के बाद पहला जेएफ-17 लड़ाकू विमान पाकिस्तान को सौंपा
बीजिंग:

चीन ने पाकिस्तान को मरम्मत के बाद पहला बहुउपयोगी जेएफ 17 लड़ाकू विमान (JF-17 Fighter Jet) सौंपा जिससे पाकिस्तानी वायु सेना को मजबूती मिली है.

चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स' ने बताया कि चीन और पाकिस्तान ने एकल इंजन वाले हल्के जेएफ 17 विमानों का संयुक्त रूप से निर्माण एवं विकास एक दशक पहले आरंभ किया था. बीजिंग ने पहली खेप 2007 में दी थी और पाकिस्तान ने बाद में, उनमें से कई विमानों को पाकिस्तानी वायुसेना ने शामिल किया था.

इस देश में सिर्फ 77 रुपये में मिल रहा है खूबसूरत घर, बस पूरी करनी होगी ये एक छोटी-सी शर्त

अखबार की खबर में सैन्य विश्लेषकों के हवाले से कहा गया है कि एक दशक के इस्तेमाल के बाद जेएफ 17 विमानों की मरम्मत का समय था.

इसमें कहा गया कि मरम्मत का काम दोनों पक्षों के बीच 2016 में करार पर हस्ताक्षर के बाद नवंबर 2017 में आरंभ हुआ था.

चुनावी नतीजे मानने से इनकार, खुद को विजेता घोषित कर लगा दी पुलिस की इमारत में आग

सरकारी चीनी विमानन उद्योग निगम के तहत चांग्शा 5712 विमान उद्योग कंपनी लिमिटेड ने विमान की मरम्मत की और इसे पाकिस्तान को दिया.

Viral Video में देखिए कैसे 16 सेकेंड में धराशाई हुई 21 माले की बिल्डिंग...

इनपुट- भाषा

VIDEO: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की एनडीटीवी से खास बातचीत (2012 में प्रसारित)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com