विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2012

चीन ने अमेरिका के हैकिंग के आरोपों की आलोचना की

चीन ने अमेरिका के हैकिंग के आरोपों की आलोचना की
बीजिंग: चीन ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी के चीनी कम्पनियों द्वारा हैकिंग किए जाने के आरोपों की आलोचना करते हुए कहा कि वह खुद साइबर अपराधों का पीड़ित है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग ली से बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक अज्ञात अमेरिकी स्रोत द्वारा लगाए गए आरोपों के विषय में पूछा गया था। चीनी कम्पनियों पर व्यावसायिक राज चुराने के लिए हैकिंग का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है।

हांग ने कहा कि चीन ने कई अवसरों पर हैकिंग से सम्बंधित मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है और बिना प्रमाणों व जांच के चीन पर इस तरह के आरोप लगाए जाना गैरजिम्मेदाराना है।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन खुद हैकिंग की समस्या का शिकार है। उन्होंने कहा कि साइबरस्पेस सुरक्षा एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है और चीन ऑनलाइन सुरक्षा की दिशा में वैश्विक समुदाय के साथ सहयोग का इच्छुक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
China, US, Hacking Allegations, चीन, अमेरिका, हैकिंग आरोप