विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2012

सैकड़ों कोयला खदानों को बंद करेगा चीन

सैकड़ों कोयला खदानों को बंद करेगा चीन
चीन सरकार कोयला खनन उद्योग में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस साल सैकड़ों छोटी खदानों को बंद करेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बीजिंग: चीन सरकार कोयला खनन उद्योग में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस साल सैकड़ों छोटी खदानों को बंद करेगी।

राज्य कार्य सुरक्षा प्रशासन (एसएडब्लूएस) ने कहा है कि जानलेवा हादसों को रोकने के लिए इस साल 625 छोटी कोयला खदानों को बंद करने की योजना है। हाल में कोयला खदान विस्फोटों की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

बुधवार को दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत में धमाके में 43 लोग मारे गए थे। इस घटना में 54 श्रमिक घायल हो गए थे जिसमें से 17 की हालत नाजुक बनी हुई है।

‘शिन्हुआ समाचार एजेंसी’ के मुताबिक, हालांकि इन खदानों को लाइसेंस दिया गया था लेकिन इसमें क्षमता से ज्यादा उत्पादन हो रहा था। जांचकर्ताओं का कहना है कि खदान में सुरक्षा उपकरण भी अपर्याप्त थे।

एसएडब्लूएस प्रवक्ता हुआंग यी ने कहा कि हालात में सुधार के बावजूद खदान में सुरक्षा को लेकर काफी खतरे की स्थिति है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2011 में कोयला खान हादसों में 1,973 श्रमिक मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
China Coal Mines, Coal Mines To Shut Down, चीन में कोयला खदान, कोयला खदान बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com