विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2019

चीन में कोयले की खदान धंसने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 21

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह दुर्घटना शनिवार को शाम लगभग 4.30 बजे शेन्मू शहर में बेजी माइनिंग कंपनी के लिजियागोउ कोयला खदान में हुआ.

चीन में कोयले की खदान धंसने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 21
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान की छत ढहने से मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गई. रविवार को बचावकर्मियों को खदान में फंसे दो और खनिककर्मियों के शव मिले, जिसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर 21 हुआ है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह दुर्घटना शनिवार को शाम लगभग 4.30 बजे शेन्मू शहर में बेजी माइनिंग कंपनी के लिजियागोउ कोयला खदान में हुआ. इस हादसे के समय 84 लोग खदान में काम कर रहे थे, जिनमें से 66 को सुरक्षित बाहर निकाला गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

15 मजदूरों को बचाने के लिए खदान में उतरे गोताखोर, मजदूरों का अभी तक नहीं लगा सुराग​

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: