बीजिंग:
पूर्वी चीन के शेनदोंग प्रांत में एक रसायन संयंत्र में विस्फोट होने से कम से कम 14 कर्मचारी मारे गए और पांच घायल हो गए। शिनताई शहर की सरकार ने एक बयान में कहा है कि शहर की शेनदोंग लाइहर्ड कैमिकल इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड के मेलामाइन उत्पादन संयंत्र में कल विस्फोट हो गया। उस समय कर्मचारी एक कन्डेन्सर की मरम्मत कर रहे थे। विस्फोट से चार कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन आपात चिकित्सा के बावजूद दस और कर्मचारियों ने दम तोड़ दिया। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर में कहा गया है कि शेष पांच घायलों की हालत स्थिर है।