विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2012

चीन ने पकड़ा दक्षिण कोरिया का पोत

बीजिंग: चीन ने येंगत्जे नदी में रासायनिक रिसाव से पानी दूषित करने के मामले में दक्षिण कोरिया के एक मालवाहक पोत को कब्जे में लिया है। यह चीन की सबसे बड़ी नदी होने के साथ-साथ पेयजल की मुख्य स्रोत भी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार न्यायालय ने शनिवार को पोत कब्जे में लेने का आदेश दिया था।  'ग्लोरिया' को झेंजिआंग शहर में फिनोल के रिसाव से पानी को आंशिक रूप से प्रदूषित करने का दोषी पाया गया है।

झेंजिआंग की नगपालिका सरकार के प्रवक्ता बू सि ने शनिवार को बताया कि न्यायालय ने पोत की जमानत राशि दो करोड़ युआन (लगभग 33 लाख डॉलर) निर्धारित की है। गौरतलब है कि फिनोल पानी में घुलनशील होता है और इसकी अधिक मात्रा लीवर और गुर्दो को नुकसान पहुंचा सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
China, Capture, South Korea, Ship, चीन, दक्षिण कोरिया पोत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com