विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

गुप्त योजना के तहत दो विमानवाहक युद्धपोत तैयार कर रहा है चीन : रिपोर्ट

गुप्त योजना के तहत दो विमानवाहक युद्धपोत तैयार कर रहा है चीन : रिपोर्ट
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
ताईपे: ताइवानी रक्षामंत्रालय की चीन की सैन्य क्षमता पर एक रिपोर्ट के अनुसार चीन दो ऐसे युद्धपोत तैयार कर रहा है जो वर्तमान में उपलब्ध सबसे बड़े युद्धपोत की क्षमता के अनुरूप है।

वैसे आम तौर पर चीन अपने युद्धपोत के कार्यक्रम को लेकर गोपनीयता बरकरार रखता है। वहीं चीन का सरकारी मीडिया भी इस बारे में कुच हिंट कर चुका है। वहीं, पेंटागन ने इस साल के आरंभ में अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि आने वाले 15 सालों में चीन अपनी युद्धपोत की क्षमता बढ़ाने नए युद्धपोत तैयार कर सकता है।

ताइवान की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्रकार का एक जहाज शंघाई में और दूसरा उत्तर पूर्व के शहर दालियान में तैयार किया जा रहा है। इस रिपोर्ट में इसके निर्माण के पूरे होने के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। इस मामले में जब चीन के रक्षामंत्रालय से बात की गई तो उन्होंने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। फिलहाल चीन में तीन दिनों की छुट्टी चल रही है। ये सरकारी छुट्टियां हैं जो दूसरे विश्व युद्ध में चीन की जापान पर जीत के जश्न में मनाई जाती हैं।

ताइवान के रक्षामंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार उन्हें से सूचना खुफिया विभाग से मिली है। इस बारे में एक रिपोर्ट ताइवान की संसद में दी गई है। ताइवान की खुफिया एजेंसी चीन की सैन्य क्षमताओं पर लगातार नजर बनाए रखती हैं क्योंकि चीन लगातार कुछ इलाकों पर अपना दावा करता रहता है।

रिपोर्ट कहती है कि जैसे ही युद्धपोतों का जलावतरण होगा एक कमांड यूनिट भी स्थापित हो जाएगी जिससे चीनी नेवी की ताकत को बढ़ाया जा सकेगा। ताइवानी रिपोर्ट कहती है कि चीन की 1.24 मिलियन की शक्तिशाली जमीनी सेना के 4 लाख सैनिक उसके खिलाफ लड़ाई के लिए तैयार किए जा रहे हैं।

चीन और ताइवान के बीच के संबंधों में पिछले कुछ समय में सुधार आया है, लेकिन चीन हमेशा से ताइवान के धमकाता रहा है। 1949 से ताइवान में स्वशासन है और वह अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ रहा है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ताइवानी, रक्षामंत्रालय, चीन की सैन्य, युद्धपोत, Taiwanese, Ministry Of Defence, China's Military, Battleship