
स्टॉकहोम:
ब्रिटेन को पछाड़ते हुए चीन दुनिया में हथियारों का पांचवां सबसे बड़ा निर्यातक बनकर उभरा है। यह जानकारी स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीच्यूट (एसआईपीआरआई) ने जारी की है।
अंतरराष्ट्रीय हथियार हस्तांतरण पर एसआईपीआरआई की ओर से सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक शीत युद्ध की समाप्ति के बाद यह पहला मौका है जब चीन दुनिया के पांच बड़े हथियार निर्यातकों में से एक बन कर उभरा है।
एसआईपीआरआई हथियार हस्तांतरण कार्यक्रम के निदेशक पॉल हाल्टॉम ने कहा कि मुख्य रूप से 'पाकिस्तान द्वारा बड़े पैमाने पर की गई खरीदारी के कारण' चीन का उदय हुआ है।
उन्होंने कहा कि हाल के सौदों से संकेत मिलता है कि महत्वपूर्ण प्राप्तकर्ता देशें की संख्या में वृद्धि के जरिये चीन ने खुद को महत्वपूर्ण हथियार आपूर्तिकर्ता के रूप में स्थापित किया है।
एसआईपीआरआई के मुताबिक 2008-2012 के दौरान परंपरागत हथियारों के पांच बड़े आपूर्तिकर्ता देश अमेरिका (30 प्रतिशत), रूस (26 प्रतिशत), जर्मनी (7 प्रतिशत), फ्रांस (6 प्रतिशत) और चीन (5 प्रतिशत) हैं।
अंतरराष्ट्रीय हथियार हस्तांतरण पर एसआईपीआरआई की ओर से सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक शीत युद्ध की समाप्ति के बाद यह पहला मौका है जब चीन दुनिया के पांच बड़े हथियार निर्यातकों में से एक बन कर उभरा है।
एसआईपीआरआई हथियार हस्तांतरण कार्यक्रम के निदेशक पॉल हाल्टॉम ने कहा कि मुख्य रूप से 'पाकिस्तान द्वारा बड़े पैमाने पर की गई खरीदारी के कारण' चीन का उदय हुआ है।
उन्होंने कहा कि हाल के सौदों से संकेत मिलता है कि महत्वपूर्ण प्राप्तकर्ता देशें की संख्या में वृद्धि के जरिये चीन ने खुद को महत्वपूर्ण हथियार आपूर्तिकर्ता के रूप में स्थापित किया है।
एसआईपीआरआई के मुताबिक 2008-2012 के दौरान परंपरागत हथियारों के पांच बड़े आपूर्तिकर्ता देश अमेरिका (30 प्रतिशत), रूस (26 प्रतिशत), जर्मनी (7 प्रतिशत), फ्रांस (6 प्रतिशत) और चीन (5 प्रतिशत) हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं