विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2012

चीन का भारतीयों की सुरक्षा का वादा, सरकार संतुष्ट

नई दिल्ली: शंघाई के समीप दो व्यापारियों के उत्पीड़न के मद्देजनर में चीन ने भारतीय नागरिकों को पर्याप्त सुरक्षा देने का वादा किया है और उसने इस कृत्य के संदिग्ध समझे जाने वाले पांच स्थानीय लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू की है।

चीन के राजदूत झांग यान ने विदेश मंत्री एसएम कृष्णा एवं मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी से अलग-अलग भेंट की और उन्हें यह आश्वासन दिया। उसके बाद भारतीय पक्ष ने चीन के कदमों पर संतोष प्रकट किया।

कृष्णा से भेंट के बाद झांग ने कहा, ‘मैंने आपके विदेश मंत्री से व्यापक चर्चा की है। चीन सरकार इस मामले को खूब महत्व देती है। हम इसका यथाशीघ्र हल ढूढने के लिए कठोर प्रयास कर रहे हैं।’ इससे पहले, झांग ने विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) गौतम बंबावाले से कहा कि चीन में भारतीयों की सुरक्षा पर उचित ध्यान दिया जा रहा है।

कृष्णा ने कहा कि उन्होंने झांग से दोनों भारतीयों की सुरक्षा के विषय पर चर्चा की और दोनों इस बात पर सहमत थे कि चीन में हरेक भारतीय की सुरक्षा उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, भारत, सुरक्षा, सरकार, China, Indian, Security