विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2020

'चिल, डोनाल्ड, चिल', ग्रेटा थनबर्ग ने डोनाल्ड ट्रंप की भाषा और स्टाइल में उन्हीं का उड़ाया मजाक

ग्रेटा के ट्वीट के बाद उसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और लाइक्स मिल रहे हैं. उसे अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 3 लाख से ज्यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं.

'चिल, डोनाल्ड, चिल', ग्रेटा थनबर्ग ने डोनाल्ड ट्रंप की भाषा और स्टाइल में उन्हीं का उड़ाया मजाक
2019 में, जब अमेरिकी मैग्जीन टाइम ने ग्रेटा को पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया था, तब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका मजाक उड़ाया था.

किसी से भी बदला (Revenge) तभी लिया जाता है , जब मामला ठंडा हो जाता है. 17 वर्षीय स्वीडिश जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को शायद यह पता है, तभी तो उसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ही शब्दों का उपयोग करते हुए उनका मजाक उड़ाया है.  हालांकि, ग्रेटा को इसके लिए 11 महीने तक इंतजार करना पड़ा.

2019 में, जब अमेरिकी मैग्जीन टाइम ने ग्रेटा को पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया था, तब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका मजाक उड़ाया था. अब जब अमरिका के राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ रहे हैं और चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं, तब ग्रेटा ने ट्रंप के शब्दों को हू-ब-हू उतारते हुए उनका मजाक उड़ाया है.डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था 'STOP THE COUNT!'इसका जवाब देते हुए ग्रेटा थनबर्ग ने लिखा है, "इतना हास्यास्पद। डोनाल्ड को अपने एंगर मैनेजमेंट की समस्या पर काम करना चाहिए, फिर किसी पुराने जमाने की फिल्म दोस्तों के साथ देखने जाना चाहिए! चिल, डोनाल्ड, चिल!"

ग्रेटा ने अपने ट्वीट में उन्हीं शब्दों का इस्तेमाल किया है, जो डोनाल्ड ट्रंप ने दिसंबर 2019 में उनके लिए किया था. ट्रंप ने टाइम मैग्जीन द्वारा ग्रेटा को पर्सन ऑफ द ईयर नामित किए जाने पर उसकी आलोचना करते हुए लिखा था, "इतना हास्यास्पद। ग्रेटा को अपने एंगर मैनेजमेंट की समस्या पर काम करना चाहिए, फिर किसी पुराने जमाने की फिल्म दोस्तों के साथ देखने जाना चाहिए! चिल, ग्रेटा, चिल!"

ग्रेटा के ट्वीट के बाद उसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और लाइक्स मिल रहे हैं. उसे अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 3 लाख से ज्यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं. इनके अलावा कई लोग अपने-अपने अंदाज में कमेंट देकर ग्रेटा को सपोर्ट कर रहे हैं.

बता दें कि अमेरिकी चुनावों में पिछड़ने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने वोट चोरी का आरोप लगाया है और सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. इसके अलावा ट्रंप ने चुनावों में धांधली के कई बेबुनियाद आरोप भी लगाए. उन्होंने मतगणना रोकने की भी मांग की है. उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन उन पर बढ़त बनाए हुए हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com